JOB v/s Network Marketing दोनों में बेहतर कौन है?

दोस्तों जॉब करना काफी मुश्किल भरा काम है, लेकिन खुद का नेटवर्क बनाना उससे भी कठिन काम है। सबसे कमाल की बात तो ये है, जब भी कोई नेटवर्क मार्केटिंग का नाम सुनता है उनके मन में एक ही ख्याल आता है, वही जोड़ने वाला काम, वही नेटवर्क बनाने वाला काम। लेकिन वे जॉब करके खुद किसी के नेटवर्क में काम कर रहे होते हैं, किसी दूसरे के अंडर में काम कर रहे होते हैं और ऊपर वाले को अमीर बनाने में लगे रहते हैं।
जो लोग एवरेज होते हैं वो हमेशा किसी के अंडर में रहकर काम करते हैं, और दिनरात उस व्यक्ति को अमीर बनाने में लगे रहते हैं। 
स्मार्ट लोग किसी के लिए काम नही करते बल्कि लोगों से काम करवाते हैं।
1. Income

जॉब में इनकम फिक्स होती है अगर आपका बजट गड़बड़ा रहा है तो आपको दूसरी जॉब खोजनी पड़ेगी या फिर पार्ट टाइम एक और काम करना पड़ेगा और ज्यादातर नौकरी करने वाले लोग यही करते भी हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में कोई फिक्स इनकम नही होती, इसमें आप अपने अनुसार बजट बना सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना मेहनत करते हैं।

2. Timing 
जॉब में टाइमिंग फिक्स होती है, चाहे वो 8 घंटे की हो, 10 घंटे की हो या 12 घंटे की हो। उसमें आपको रोज रोज ड्यूटी जाना है तो जाना है। वहीं नेटवर्क मार्केटिंग में कोई फिक्स टाइमिंग नही होता है, इसमें आप अपने हिसाब से टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं और समय निकालकर कभी भी काम कर सकते हैं। 

3. Freedom
जॉब में फ्रीडम ना के बराबर होता है, जॉब में आप जबतक काम करेंगे तबतक पैसा आएगा और अगर काम नही करेंगे तो पैसा नही मिलेगा। नेटवर्क मार्केटिंग में आप आजाद होते हैं, इसमें आपको कोई बोलने वाला नही होता आप खुद के बॉस होते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में आप पूरी तरह से आजाद होते हैं और एक समय ऐसा आता है जब बिना काम किए भी पैसा आता रहता है।

4. Risk 
जॉब में कोई रिस्क नहीं होती इसमें आप सिक्योर होते हैं, इसमें आपको मंथली इनकम आता रहता है, लेकिन यह तभी तक जबतक आप सर्विस में होते हैं। वहीं अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है तो तैयार रहें रिस्क उठाने के लिए इसमें आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन जिस दिन आप कामयाब होंगे उस दिन समझ आएगा की अगर ये दिक्कतें ना आती तो सायद सफलता भी नही मिल पाती। दोस्तों अगर सफल होना तो रिस्क तो उठाना ही पड़ेगा। 

5. Retirement
जॉब में रिटायरमेंट लेने के लिए आपको 40-50 साल तक काम करना पड़ेगा, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ 4-5 साल काम करके ही रिटायरमेंट लिया जा सकता है।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में Job vs Network Marketing in Hindi के बारे में जाना, अब आप समझ गए होंगे की दोनों में कौन बेहतर है और आपको क्या करना चाहिए।